NGO BHAVAN

About us

NGO भवन

NGO Bhavan is established by a group of Social Scientists, Professionals and qualified Social Workers engaged in NGO sector since last 30 years. NGO Bhavan has a qualified team of dedicated and experienced NGO consultants. NGO Bhavan professionals have a good network for communication between supporters and needy organizations with the emerging trend of social media and online communication system. NGO Bhavan delivers honest and professional services to help NGOs in the country.

एनजीओ भवन पिछले 30 सालों से गैर सरकारी क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक वैज्ञानिकों, क्वालिफायड प्रफेशनल्स और अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह द्वारा स्थापित किया गया है। एनजीओ भवन समर्पित और अनुभवी गैर सरकारी संगठनो के सलाहकार की एक योग्य टीम है। एनजीओ भवन एनजीओ को पूरी तरह से संसाधन विकास प्रक्रिया की व्यवस्था करने में मदद करने के लिए ईमानदार और पेशेवर सेवाएं प्रदाय करने हेतु कटिबद्ध है।
Dr. Om Prakash Dave
Dr. Om Prakash Dave
( M.S.W, Ph.D )
Founder & Former Chairman of NGO Bhavan

About the Founder & Former Chairman

डॉ. ओमप्रकाश दवे पिछले तीन दशकों से गैर सरकारी संगठनोंके विभिन्न क्रियाकलापों में भागीदार रहे हैं। मध्यप्रदेश में डॉ. दवे, उद्यमिता विकास केअग्रदूतों में से एक है। डॉ. दवे ने सोशल वर्क में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से सोशल वर्क में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्राप्त की हैं। डॉ.दवे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट के संस्थापक कार्यकारी निर्देशक हैं। डॉ.दवे भारत में उद्यमिता विकास के पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास (NIESBUD) भारत सरकार की अध्ययन टीम के सदस्य रहे हैं, उन्होंने सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान के निर्देशक के पद पर कार्य किया है। डॉ.दवे कोठारी कालेज, इंदौर के प्रिन्सिपल हैं। डॉ.दवे ने श्रीलंका एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के विभिन्न राज्यों में एनजीओ गतिविधियों का अध्ययन किया हैं एवं राष्ट्रीय स्तर पर अशासकीय संस्थानों के मार्गदर्शन के लिये एक सलाहकारी संस्थान एनजीओ भवन की स्थापना की हैं।

Let's talk with me.
Rahul Dave
Rahul Dave
(M.S.W, P.G.D.NGO.M, P.G.D.R.D, B.J.)
Chairman Of NGO Bhavan

About the Chairman

राहुल दवे भारत के सामाजिक क्षेत्रों में गैर सरकारी संगठनों के लिए एक सक्रिय एवं सजग युवा एनजीओ सलाहकार हैं। श्री राहुल ने स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेज, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से एमएसडब्ल्यू की पोस्ट ग्रेज्यूएट डिग्री प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की हैं। विश्व युवक केंद्र, नई दिल्ली से इंटर्नशिप पूरी करने के पश्चात् श्री राहुल ने ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा एनजीओ मेनेजमेंट में पोस्ट ग्रेज्यूएट डिप्लोमा की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं। श्री राहुल ने एनजीओं भवन के युवा डायरेक्टर के रूप में दो हजार से अधिक एनजीओ को सलाह प्रदाय की हैं। इन्होने अनेकों कार्यशालाओं, संगोष्ठियों तथा बैठकों में भाग लिया है तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के विभिन्न राज्यों में एनजीओ की गतिविधियों का अध्ययन किया हैं।

 

Let's talk with me.
Mrs. Sujata Sisodia
(MSW, MBA, PGDCA)
Founder of Right Step for Right Way Society & Director of NGO Bhavan

About Director

सुजाता सिसोदिया सामाजिक क्षेत्रों में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के लिए एक सक्रिय सलाहकार के रूप में कार्य कर रही है. श्रीमती सुजाता सिसोदिया ने इंदौर स्कूल आफ सोशल वर्क, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से एमएसडब्ल्यू की पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण की है. उस दौरान इन्हें बेस्ट सोशल वर्कर के सम्मान से भी नवाजा गया है. इसके अलावा इन के द्वारा एमबीए की पढ़ाई इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से उत्तीर्ण की है. आयशर एवं रुचि सोया से इंटर्नशिप पूर्ण करने के बाद कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की परीक्षाएं उर्त्तीण की है. श्रीमती सुजाता सिसोदिया राइट स्टेप फॉर राइट वे वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक कार्यकारी निर्देशक है. SAGE विश्वविद्यालय द्वारा मध्य प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, इनके द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्कार संस्था के साथ मिलकर कार्य किया है. श्रीमती सुजाता श्री जैन दिवाकर महाविद्यालय मैं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रही है. इन्होंने, अनेक कार्यशालाओं बैठकों मैं भाग लिया है. कोठारी कॉलेज, इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है एवं एनजीओ भवन, इंदौर में पिछले 10 वर्षों से सलाहकार के रूप में एनजीओ को सलाह देते आ रही है.

Let's talk with me.
Rahul Dave
Iti Dave
(M.S.W, P.G.D.NGO.M, P.G.D.R.D, B.J.)
Chief Functionary & Director

About the Chief Functionary & Director

राहुल दवे भारत के सामाजिक क्षेत्रों में गैर सरकारी संगठनों के लिए एक सक्रिय एवं सजग युवा एनजीओ सलाहकार हैं। श्री राहुल ने स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेज, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से एमएसडब्ल्यू की पोस्ट ग्रेज्यूएट डिग्री प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की हैं। विश्व युवक केंद्र, नई दिल्ली से इंटर्नशिप पूरी करने के पश्चात् श्री राहुल ने ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा एनजीओ मेनेजमेंट में पोस्ट ग्रेज्यूएट डिप्लोमा की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं। श्री राहुल ने एनजीओं भवन के युवा डायरेक्टर के रूप में दो हजार से अधिक एनजीओ को सलाह प्रदाय की हैं। इन्होने अनेकों कार्यशालाओं, संगोष्ठियों तथा बैठकों में भाग लिया है तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के विभिन्न राज्यों में एनजीओ की गतिविधियों का अध्ययन किया हैं।

 

Let's talk with me.