NGO Bhavan

Legal Compliance

Rules & Regulations पंजीकरण नियमों का पालन

NGOs to act as per Rules & Regulations एनजीओ पंजीकरण अधिनियमों का पालन

All assistance and guidance are provided to NGOs to complete the regular formalities on time  and to act according to laws as per  Societies Registration Act. Holding periodical Meetings of Managing Committee/General Body, Agenda preparation and drafting of minutes, Election of the Managing Committee, Approval of important resolutions, preparation of Annual report, Review of financial statements, Annual Returns under MPSRA, etc. एनजीओ भवन व्दारा एनजीओ को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के नियमों एवं औपचारिकताओं को नियमित रूप से  पूरा करने के लिए सभी मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जाता हैं

01.संस्था के विधानानुसार प्रबंध समिति की मासिक/त्रैमासिक मिंटीग की सूचना, मिंटीग एजेन्डा, मिंटीग का आयोजन, मिटींग के प्रोसिडिंग्स तैयार करना.

02. वार्षिक साधारण सभा की मिंटीग की सूचना, मिंटीग एजेन्डा, आवश्यक कोरम अनुसार मिंटीग का आयोजन, मिटिंग के प्रोसिडिंग्स तैयार करना.

03.संस्था में नये सदस्यों को सम्मिलित करना, अंवाछित एवं निष्क्रिय सदस्यों को हटाना.

04.प्रबंध समिति के सदस्यों का वैधानिक तरीके से समय पर चुनाव.

05.प्रबंध समिति/साधारण सभा की मिंटीग में आवश्यक प्रस्तावों का अनुमोदन.

06.संस्था की गतिविधियों की वार्षिक समीक्षात्मक रिपोर्ट.                          

 07.संस्था की वार्षिक योजना एवं वार्षिक एकाउन्ट्स की समीक्षा.                        

 08.वार्षिक बैलेन्सशीट एवं ऑडिट रिपोर्ट                                                          

09.पंजीकरण एक्ट अनुसार सेक्शन 27 एवं 28 की वार्षिक रिटर्न की समय पर प्रस्तुति.    

10.संस्था की बैठको के मिनिट्स एवं सदस्यों का पूर्ण रिकार्ड का मेन्टेनेन्स.

11.एनजीओ के डाक्यूमेन्ट्स की फाईल्स की अपडेटिंग.

12.संस्था की प्रभावी प्रोफाईल तैयार करना एवं समय समय पर अपडेटिंग.

13. संस्था के वार्षिक इन्कम टेक्स की रिटर्न की समय पर प्रस्तुति                          

14. संस्था का FCRA पंजीकरण हैं तो समय पर रिटर्न का प्रेषण.   

15. संस्था का FCRA पंजीकरण नही हैं तो FCRA  हेतु प्रांरमिक तैयारी.

प्रायः अधिकांश् संस्थाओं को उपरोक्त उल्लेखित कार्यवाही निर्धारित अवधि में पुरी करने में परेशानी आती हैं. हम चाहते हैं कि एनजीओ बिना किसी समस्या, चिन्ता या तनाव के जनहित में संचालित होते रहे. विधान अनुसार उपरोक्त सभी कार्यवाही एवं डाक्यूमेन्ट्स निश्चित अवधि में पूर्ण करने के लिये आप हमारी विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. आपके व्दारा दी वाली जानकारी की गोपनीयता बनाये रखने का दायित्व हमारा हैं।