NGO Bhavan

registration

Registration पंजीकरण

Registration of New NGO & Trust एनजीओ और ट्रस्ट का पंजीकरण

एनजीओ भवन की मान्यता हे कि देश एवं समाज का विकास एनजीओ के माध्यम से ही हो सकता है इसलिये अधिक से अधिक लोगो को इससे जुडना चाहिये। हमारे देश की सरकार एनजीओ गतिविधियों को वित्तिय सहायता प्रदाय कर प्रोत्साहित करती हैं। एनजीओ का सुनहरा भविष्य है। युवाओ को एनजीओ केरियर के रुप में अपनाना चाहिये। एनजीओ भवन समय की आवश्यकता एवं शासकीय नीतियों एवं कार्यक्रमो को ध्यान में रखकर एक बहुआयामी एनजीओ के निर्माण में सहायता एवं मार्ग दर्शन प्रदाय करता हैं।

FCRA Registration. FCRA पंजीकरण

  • FCRA is an important registration process to get Foreign Funds in India. NGOs having a definite economic, cultural, educational, social and religious programmes are entitled for the FCRA registration.
  • भारत में एनजीओ के लिये विदेशो से अनुदान पाने के लिए एफसीआरए पंजीकरण एक महत्वपूर्ण पंजीकरण प्रक्रिया है।
  • FCRA is an important registration process to get Foreign Funds in India. NGOs having a definite economic, cultural, educational, social and religious programmes are entitled for the FCRA registration.
  • भारत में एनजीओ के लिये विदेशो से अनुदान पाने के लिए एफसीआरए पंजी करण एक महत्वपूर्ण पंजीकरण प्रक्रिया है।

आयकर की छूट के प्रयोजन के लिए 80 जी पंजीकरण एनजीओ लिए एक बहुत आवश्यक पंजीकरण है। जब कोई व्यक्ति, कंपनी, संघ या संगठन कुछ राशि किसी एनजीओ को दान देता है जो दानदाता कुल आय में कटौती करने का हकदार है। यह छूट आयकर अधिनियम की 80 जी के तहत प्राप्त की जा सकती हैं।

 

 

FCRA_REG-1

12A Registration. 12 A पंजीकरण

12A Registration is a one-time registration that can exempt Income Tax of an NGO. After this registration, all income shall not be taxable. Application for the purpose of registration under section 12A can be applied to the Commissioner of Income-tax department (Exemption) having jurisdiction over the institution.

12A पंजीकरण व्दारा एनजीओ आय कर मुक्त कर सकते हैं। यह एक onetime पंजीकरण है। इस पंजीकरण के बाद एनजीओ आय कर योग्य नहीं होगा। धारा 12 ए के तहत पंजीकरण के प्रयोजन के लिए आवेदन संस्था के अधिकार क्षेत्र में होने आयुक्त आयकर विभाग (छूट) के लिए आवेदन किया जा सकता है।

 

12a-REGISTRATION-300x175