NGO BHAVAN
Membership Form सदस्यता फॉर्म
NGO Bhavan : A Resource & Consultation Centre for NGOs in the private sector in India. Plot No. 394, Hare Krishna Vihar, Near SICA College, Nipania, Indore-452010, Mobile 9826048482, 8871442234, 9111009480 email-ngobhavan@gmail.com, Website www.ngobhavan.com
देश के विश्वसनीय, समर्पित एवं उच्च-स्तरीय परामर्श एवं रिसोर्स सेन्टर एनजीओ भवन की सदस्यता प्राप्त करने का सुअवसर. सदस्यता प्राप्त करने के पश्चात सदस्यों को एनजीओ सेक्टर एवं विभिन्न प्रोजेक्ट्स की जानकारी प्राप्त होगी। प्रोजेक्ट सम्बंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान तथा प्रश्नों के जवाब भी व्हाट्सएप अथवा ईमेल पर प्राप्त कर सकेंगे तथा वेबिनार/सेमिनार में नि:शुल्क भाग लेने का अवसर भी प्राप्त होगा। वार्षिक सदस्यता शुल्क मात्र रूपये 1000 हैं। कृपया ध्यान दें कि सदस्यता केवल प्रोजेक्ट्स की जानकारी और परामर्श प्रदान करने के उद्देश्य से दी जाएगी। NGO भवन को बिना किसी पूर्व सूचना के सदस्यता रद्द करने का पूरा अधिकार है। इस फॉर्म को संस्था के मुख्य पदाधिकारी द्वारा भरा जाये।